Wed. Oct 9th, 2024

सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की लागत घटेगी, बिजली के दाम भी कम मिलेंगे, नियामक आयोग लागू करेगा नया टैरिफ

Dehradun: प्रदेश में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने वालों को अब कम खर्च करना पड़ेगा। वहीं, इससे पैदा होने वाली बिजली के दामों में भी गिरावट होगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों के लिए ड्राॅफ्ट जारी करते हुए इस पर 30 सितंबर तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं।

नियामक आयोग हर साल सौर ऊर्जा से जुड़े सभी प्रोजेक्ट के लिए लागत दरों और उनसे पैदा होने वाली बिजली की दरों का टैरिफ जारी करता है। इस बार के लिए भी आयोग ने ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसमें घर की छत पर लगने वाले सोलर रूफटॉप से लेकर जमीन पर लगने वाले एक मेगावाट से बड़े सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

10 किलोवाट तक के छोटे प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली के दाम बिना सब्सिडी 6.29 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 5.51 रुपये प्रति यूनिट प्रस्तावित किए गए हैं। 10-100 किलोवाट के लिए 5.71 से घटाकर 4.99 रुपये प्रति यूनिट, 100-500 किलोवाट के 5.33 से घटाकर 4.65 रुपये और 500 किलोवाट से एक मेगावाट तक के प्रोजेक्ट के लिए 5.11 से घटाकर 4.45 रुपये प्रति यूनिट प्रस्तावित की गई है।

इसी प्रकार आयोग ने सब्सिडी के हिसाब से भी संशोधित टैरिफ का प्रस्ताव किया है। जितनी सब्सिडी होगी उसी हिसाब से एक मेगावाट तक के सोलर प्रोजेक्ट के दाम कम होंगे। आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया, सोलर प्रोजेक्ट की लागत लगातार कम हो रही है।

इसी हिसाब से उत्पादित बिजली के दाम भी कम करने का प्रस्ताव जारी करते हुए 30 सितंबर तक सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने ये भी बताया, उत्तराखंड के सोलर प्रोजेक्ट से पैदा बिजली के दाम अभी भी हिमाचल, राजस्थान, एमपी समेत विभिन्न राज्यों से काफी अधिक है।

लागत में इतनी गिरावट

श्रेणी                       वर्तमान लागत     प्रस्तावित लागत
10 किलोवाट तक        47,691             36,881
10-100 किलोवाट       43,753             33,836
100-500 किलोवाट     41,276            31,921
500- एक मेगावाट       40,074            30,991
नोट : लागत रुपये प्रतिकिलो वाट में।

एक मेगावाट से ऊपर की बिजली भी होगी सस्ती
प्रदेश में एक मेगावाट से अधिक क्षमता के सोलर प्रोजेक्ट लगाने वालों की बिजली भी अब सस्ती हो सकती है। नियामक आयोग ने पिछले साल इनकी बिजली के दाम 4.64 रुपये प्रति यूनिट तय किए थे। जिसे इस बार 4.42 रुपये प्रति यूनिट प्रस्तावित किया गया है। अगर इन दरों पर मुहर लगी तो सभी की बिजली इन्हीं नई दरों पर यूपीसीएल खरीदेगा।

पीएम सूर्यघर योजना की बिजली के दाम भी गिरेंगे
पीएम सूर्यघर योजना के तहत एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार, तीन किलोवाट पर 78 हजार और तीन किलोवाट से अधिक क्षमता के संयंत्र लगाने पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस हिसाब से सब्सिडी का यह आंकड़ा करीब 80 प्रतिशत तक होता है। इसके तहत लगने वाले सोलर प्रोजेक्ट की बिजली के दाम अभी तक 4.23 रुपये प्रति यूनिट थे जो कि 3.86 रुपये प्रति यूनिट प्रस्तावित किए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *