राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का हो भव्य स्वागत,मंडल अध्यक्ष गणेश रावत की अध्यक्षता में श्यामपुर मंडल ने आहूत की बैठक
ऋषिकेश। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत कार्यक्रम को लेकर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत की अध्यक्षता मे श्यामपुर मंडल में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक मे पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन ज्योति प्रसाद गैरोला , जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुन्डीर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारीअनिल गोयल ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र नेगी ,जिला महामंत्री सुदेश कन्डवाल एवं जिला महामंत्री अरुण कुमार मित्तल की मौजूदगी प्रमुख रही।
इस अवसर पर ज्योती प्रसाद गैरोला ने कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुये कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का रायवाला मे भव्य स्वागत होना तय हुआ है। स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ हो , इसके लिये आप लोगो को पूरे जोश और उत्साह का परिचय देना होगा।
जिलाध्यक्ष देहरादून शमशेर सिंह पुन्डीर ने सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट एवं अनुशासन बनाये रखने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हम सभी से किसी तरह की चूक नही होनी चाहिए
इस अवसर पर अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के वक्तव्य से सभी कार्यकर्ताओ ने स्वयं को उत्साहित महसूस किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत मे कोई कसर नही रखने का विश्वास दिलाया ।
इस अवसर , मंडल महामंत्री भूपेंदर रावत, राम बहादुर क्षेत्री, राजेश जुगलान , संजीव चौहान, नीलम चमोली, राम रतन रतूडी, सँजु व्यास, आशीष जोशी , दीपक जुगलान , जितेन्द्र पोखरियाल, बिजेन्द्र राणा ,सोबन सिंह कैन्तुरा, शमा पँवार,अनिता राणा,दीपक बिष्ट, मुकेश बगियाल, सहित मंडल के सभी देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।