‘1 इंच बढ़ने पर कहते हैं, अरे बुड्ढी लगने लगी है’ , ट्रोल्स की लगाई क्लास
नई दिल्ली; रुबीना दिलैक ने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई हैl उन्होंने कहा है कि अगर उनका अगर 1 इंच वजन बढ़ जाता है तो कई ट्रोल्स भद्दे कमेंट करते हैं कि अरे बुड्ढी लगने लगी है, चार्म चला गया हैl रुबीना दिलैक ने टेलीविजन पर एक से बढ़कर एक शो में काम किया हैl वह टेलीविजन की पसंदीदा कलाकार हैl हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात की हैl
रुबीना दिलैक ने बताया कि उनका पूरा परिवार उनके सभी निर्णयों का सपोर्ट करता हैl उन्होंने शादी के बाद के जीवन के बारे में भी बतायाl उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनके पति अभिनव शुक्ला भी इस मामले में सपोर्टिव है और बिग बॉस से निकलने के बाद वह अभी भी दर्शकों के संपर्क में है और लगातार उनका मनोरंजन करने का प्रयास करती हैंl रुबीना दिलैक ने यह भी कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ था कि उनके पास कोई काम नहीं थाl हालांकि काम के प्रति जुनून ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहाl
रुबीना दिलैक ने यह भी कहा है कि कई बार लोगों ने उन्हें बॉडी शेम किया हैl उनके मोटापे का मजाक बनाया हैl अगर उनका 1 इंच भी वजन बढ़ जाता था तो लोग कहते थे अरे बुड्ढी लगने लगी है, चार्म चला गया है, अरे भैंस हो गई हैl इस प्रकार की नकारात्मक बातें उनके सोशल मीडिया पर लिखी जाती थीl