5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल

संक्षिप्त रिपोर्ट
1. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में विभिन्न सर्वे एजेन्सियों द्वारा व न्यूज चैनलों द्वारा निकाले गये एग्जिट पोल पर संलग्न चार्ट में कुछ बिन्दु इंगित करते हुए आपको प्रेशित किया जा रहा है।
2. ज्योतिश गणना के अनुसार नामाक्षर व मूलांक के आधार पर कुछ चार्टों द्वारा जिन प्रदेषों में चुनाव हुआ व उन प्रदेषों में चुनाव लडी पार्टियों का ज्योतिशीय गणनानुसार विवेचना की गयी है तथा उनके अनुसार पांच राज्यों में किस-किस पार्टी की सरकार बन रही है व कौन सत्ता में आ रहा है। पूर्वानुमान के अनुसार वस्तुस्थिति स्पश्ट की गयी है। कृप्या अवलोकन करें।
3. उत्तर प्रदेष के अन्दर योगी आदित्य नाथ के नामाक्षर व मूलांक तथा गुरू व मंगल की युति के कारण विषेश बलषाली होने के कारण विजयश्री प्राप्त करेंगे। अखिलेश यादव ग्रह उन्हें उतना सपोर्ट नहीं कर रहे हैं अतः वह दूसरे नम्बर की पार्टी के रूप में रहेगें।
4. उत्तराखण्ड श्री पुष्कर धामी के ग्रह सूर्य और बुध की सानिध्य में बल प्रदान कर रहे हैं ऐसी स्थिति में यह पुनः सत्ता में आ सकते हैं। श्री हरीष रावत नामाक्षर होने के कारण मिथुन राषिस्थ होने के कारण षनि की ढैया होने के कारण इतना बडा प्रभाव नहीं हो पायेगा। ऐसा अनुमान है कि पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सरकार बनने जा रही है। पंजाब में त्रिषंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं।
अतःसंलग्नों सहित रिपोर्ट आपकी सेवा में प्रेशित है।