Sat. Jul 27th, 2024

800 रुपये तक जा सकता है इस कंपनी का शेयर, इस साल दिया है 35% से ज्यादा रिटर्न

गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आगे भी तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के शेयर 650-800 रुपये के लेवल पर पहुंच सकते हैं। गुजरात हेवी केमिकल्स के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अपने 52 हफ्ते के नए हाई 534.40 रुपये पर पहुंचे हैं। बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 514.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। यानी, मौजूदा स्तर से करीब 285 रुपये की तेजी कंपनी के शेयरों में देखने को मिल सकती है। गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के स्टॉक पिछले साल अप्रैल से ही अपवार्ड स्टिक में हैं और ज्यादातर समय इन्होंने एवरेज से ऊपर ही ट्रेड किया है। टेक्निकल स्टॉक रिकमंडेशंस में वेंचुरा सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के प्रेसिडेंट भरत गाला ने कंपनी के शेयरों के लिए 650-800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। भारत गाला का कहना है, ‘अगर स्टॉक प्राइस में करेक्शन आता है तो बाय लेवल (464-441)-424-(405-395) हैं।’ हालांकि, ट्रेड के दौरान उन्होंने 365 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की बात कही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *