Sat. Jul 27th, 2024

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कोविड-19 जिला मॉनीटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के जिला चिकित्सालय , सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय निगरानी समिति के समस्त सदस्यों द्वारा जनपद के चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं /संसाधनों का अपने स्तर से स्वयं निरीक्षण कर उक्त सुविधाओं का सत्यापन करना भी सुनिश्चित किया जाए

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर विभिन्न चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं / संसाधनों के सत्यापन हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति गठित कर सत्यापन करवाते हुए शीघ्र रिपोर्ट जिला स्तरीय निगरानी समिति के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी तहसील स्तर पर गठित सत्यापन समिति द्वारा विभिन्न चिकित्सालयों में कोविड -19 के नियंत्रण एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं हेतु जनपद स्तर पर किये गये अभिनव प्रयासों तथा जनपद में चिकित्सीय सुविधाओं के सुदृढिकरण हेतु चिकित्सकों / संसाधनों की कमी के सम्बन्ध में किये गये कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

जिला मॉनीटरिंग समिति बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, मुख्यचिकित्साधिकारी के०एस० चौहान, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विपुल कुमार विश्वास, आंमत्रित सदस्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरेन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष बार ऐशोसिएशन महावीर प्रसाद भट्ट उपस्थित थे l

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *