Mon. Dec 2nd, 2024

ऋषिकेश में महंगाई व बढ़ते सिलेंडरों के दाम के खिलाफ गरजी कांग्रेस

ऋषिकेश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा बढ़ती महंगाई एवं बढ़ते सिलेंडरों के दाम के खिलाफ केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को महानगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस एवं समस्त अनुषांगिक संगठनों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रेलवे रोड से घाट रोड चौराहे पर एकत्रित हुए जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।

कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल पदार्थों पर वृद्धि की जा रही है जिसके कारण खाद्य पदार्थों पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है जिसको देखते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में प्रदेश, जिला ,नगर एवं ब्लॉक कार्यालय मे केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला जलाया गया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, एआईसीसी सदस्य जायेंदेर रमोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा,शैलेंद्र बिस्ट ,विजय पाल रावत,मनोज गुसांईं, विवेक तिवारी, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद मनीष शर्मा, देवेन्द्र प्रजापति,राधा रमोला,राकेश मियाँ,भगवान सिंह पँवार प्यारेलाल जुग्लान, सँजय भरद्वाज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी, मधू जोशी, राम कुमार भतोलिया, अनुराग अग्रवाल, रुकम पोखरियाल, नंदकिशोर जाटव ,सोनू पांडे, नवीन रमोला, अप्रेश पंचभैया, भारत शर्मा ,परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर, जयपाल बिट्टू, संजय भट्ट, आशुतोष तिवारी, बंटी, मुकेश नेगी, हरी राम वर्मा, सरदार तनवीर, ब्रिजबहुगुणा, जितेन्दर पाल पाठी, राहुल पांडे, सौरभ वर्मा, इमरान शैफी, बुरहान अली, शारुख, राजेश शर्मा, मालती तिवारी, रोशनी देवी एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *