Wed. Oct 9th, 2024

गृह मंत्री अमित शाह गोवा के एक दिवसीय दौरे पर, पार्टी नेताओं के साथ भी करेंगे बैठक

धरबंदोरा,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गोवा के धारबंदोरा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद किया और कहा कि उन्होंने राज्य को उसकी पहचान दी। शाह ने कहा, ‘गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्य को उसकी पहचान दी। पूर्व रक्षा मंत्री को सभी बाधाओं के बावजूद तीनों सेनाओं को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) प्रदान करने के लिए भी याद किया जाएगा। भारत इसके लिए पीएम मोदी जी और पर्रिकर जी को हमेशा याद रखेगा।’

उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद पहली सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भी पर्रिकर जी को याद किया जाएगा।’ राज्य सरकार की सराहना करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत राज्य के विकास के लिए पर्रिकर जी के मार्ग पर चल रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के गठन के बाद, इसका पहला कालेज गोवा में शुरू हो रहा है। एनएफएसयू के पांच पाठ्यक्रम भी आज से शुरू होंगे।’ बता दें कि शाह का यह दौरा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।

अपनी गोवा यात्रा के दौरान शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शाम में मंत्री तालेगांव गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह एक रिसार्ट में नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, पुण्यसलिला श्रीवास्तव(गृह मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव) और अन्य अधिकारी भी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *