Mon. Dec 2nd, 2024

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में बैठक।

श्री बदरीनाथ धाम: 8 जून। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में बैठक मंदिर समिति के कार्यालय सभागार में शुरू हुई जिसमें मंदिर समिति, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस, नगर पंचायत, प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में मंदिर में दर्शन ब्यवस्था में सुधार पर बल दिया गया,सुरक्षा एवं कानून ब्यवस्था,पेयजल हेतु वाटर एटीएम स्थापित करने, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, दर्शन पंक्ति के बावत विचार विमर्श हुआ।
इसके बाद बीकेटीसी उपाध्यक्ष के साथ अधिकारियों ने दर्शन ब्यवस्था का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बैठक में आये सभी विभागों का आभार जताया कहा कि हमारा प्रयाश है कि तीर्थयात्रियो को भगवान के सरल- सुलभ दर्शन हो सकें।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, डिप्टी कमांडेट आईटीबीपी प्रयाग दत्त, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, गढवाल राइफल्स सुबेदार कैलाश नंद, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, बीआरओ से बी आर मंडल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, राजस्व उपनिरीक्षक मनमोहन देवराड़ी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *