Sun. Sep 8th, 2024

मुग़नी मलिक बने कांग्रेस जिला महामंत्री 

मुजाहिद अली

सितारगंज। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने पंडरी के पूर्व ग्राम प्रधान व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुग़नी मलिक को जिला महामंत्री बनाया है मलिक की कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक रूचि को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है नियुक्ति करते हुए पार्टी ने मलिक से आशा कि है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भावना व कांग्रेस की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कार्य करते हुए पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने व पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे। इधर मुगनी मलिक की नियुक्ति पर पूर्व विधायक नारायण पाल कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष करण जंग पूर्व प्रदेश संगठन सचिव शाकिर अली बब्बू पठान आजम मलिक वसीम मियां इश्तियाक अंसारी सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *