समाज को सीख देती है श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता : सौरभ
जयपुरिया स्कूल द्वारा श्रीकृष्ण सुदामा का नाट्य रूपांतरण ने किया भावविभोर
विधायक सौरभ बहुगुणा ने जयपुरिया स्कूल के बच्चों की अभिनय को सराहा
मुजाहिद अली
सितारगंज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे मंदिर को सजाया गया,व जयपुरिया स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर,विधा मंदिर इण्टर कालेज,
एस आर एम स्कूल के बच्चों ने आकर्षक झांकियों के माध्यम से भक्तों का मन मोहा।
जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सुन्दर कृष्ण राधा नृत्य व श्रीकृष्ण सुदामा का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया, क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा व भक्तजन नाट्य रूपांतरण पर इतने आनंदित व भावविभोर हो गये और प्रभु की भक्ति में लीन हो गए,
क्षेत्रिय विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भारत ही नहीं पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त पूरे विश्व में हैं और श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता समाज को सीख देती है कि मित्रता का भाव व समर्पण हो तो ऐसा हो। इस मौके पर अध्यक्ष रोशन लाल अग्रवाल, सुरेश जैन, महेश मित्तल, सुरेश सिंघल, सुरेश अग्रवाल, नत्थुलाल,नरेश कंसल, विनय गर्ग,पवन मित्तल, मुकेश गर्ग दयाराम जिन्दल,कमल जिन्दल, संजय गोयल,राम अवतार गोयल, पंकज शर्मा,आकाश मित्तल, हेमन्त पाण्डेय,आशीष दास,आदि थे।