Sun. Dec 22nd, 2024

निगलाट के समीप टिप्पर वाहन खाई में गिरा एक की माैत, दूसरा गंभीर

खैरना। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप रविवार देर रात एक टिप्पर वाहन संख्या uk 01c a1240 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। दुर्घटना में वाहन सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रहा एक टिप्पर भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, दुर्घटना में वाहन चालक अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र खड़क सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा वाहन सवार 40 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र खुशाल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। भवाली कोतवाली के एसएसआई पी एस मेहरा ने बताया कि सूचना मिलते ही भवाली कोतवाली पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खाई में गिरे चालक व वाहन सवार को रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला गया। वाहन सवार व्यक्ति को मौके ही मृत्यु हो गई और वाहन चालक को 108 की सहायता से सीएचसी भवाली पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने वाहन चालक का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *