फाइनल पर भारतीय टीम की नजर, इंग्लैंड से होगी भिड़ंत,

भारतीय टीम का गुरुवार को इंग्लैंड से सामना होगा। सेमीफाइनल का दूसरा मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगी। भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि, जोस बटलर एंड कंपनी ने अमेरिका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
टी20 क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड पर पलड़ा भारी

बहरहाल, हम भारत और इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:

टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों टीमें