सड़क हादसे रोकने के लिए अनोखा प्रदर्शन, ग्रामीणों ने गांव में लगा दिए ‘डेथ रोड’ के बैनर

गैरसैंण: विकासखंड गैरसैंण के टेंटुडा से नैणी सड़क जगह-जगह टूट गई है। सड़क पर हादसे रोकने के लिए ग्रामीणों ने एक अनोखा प्रदर्शन शुरू किया है। ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण के लिए सड़क पर ‘डेथ रोड’ के बैनर लगाए और सुधारीकरण की मांग उठाई। कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत बनाई गई सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही जगह-जगह टूटने लगी है जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।