Sun. Sep 8th, 2024

उत्तराखंड में कांग्रेस अब आक्रामक तरीके से हाईटेक प्रचार कर रही, 400 से ज्यादा योद्धा संभाले हुए है कमान

उत्तराखंड में राजनीतिक दल विधानसभा क्षेत्रों में तो सीधी लड़ाई में उलझे हैं ही, साथ में इंटरनेट मीडिया पर भी बड़ा चुनावी युद्ध लड़ा जा रहा है। कांग्रेस आक्रामक तरीके से हाईटेक प्रचार कर रही है। पांच लोकसभा क्षेत्रों को जोन बनाकर प्रदेशभर में 400 से ज्यादा स्वयंसेवक इंटरनेट मीडिया पर प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। परिणामस्वरूप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाहे पिथौरागढ़ या चमोली के सीमांत क्षेत्रों में हों या हरिद्वार के मंगलौर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हों, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनकी आवाज प्रदेश के हर कोने तक पहुंच रही है।

कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया के मोर्चे पर लड़े जा रहे महासमर को लेकर काफी तैयारी की है। प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटे तमाम बड़े नेताओं के साथ एआइसीसी के निर्देश पर एक टीम भी साथ में चल रही है। इस टीम में फोटोग्राफर, कंटेंट राइटर से लेकर वीडियो एडिटर तक शामिल हैं। दूरदराज क्षेत्रों समेत हर कोने में होने वाली चुनावी सभा की पहुंच इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रदेश में अधिक संख्या में व्यक्तियों तक बनाई जा रही है। वाट्सएप से जुड़े बूथ स्तर तक कार्यकर्त्ता इसमें सेतु की भूमिका में हैं।

स्वयंसेवक बूथ स्तर पर कार्यकर्त्ताओं से जुड़े

राज्य की प्रमुख प्रतिपक्षी पार्टी ने इस बार चुनाव प्रचार को व्यवस्थित करने में भी ध्यान दिया है। एआइसीसी से आई टीम देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव अभियान पर सीधी नजर रख रही है। दरअसल पार्टी ने प्रचार के लिहाज से पांच लोकसभा क्षेत्रों को पांच जोन में बांटा हुआ है। हर जोन में एक समन्वय की तैनाती की गई है। समन्वय प्रचार नेटवर्क को दुरुस्त रखने पर जोर दे रहे हैं। पार्टी से जुड़े 400 से ज्यादा स्वयंसेवक अपने साथ छह हजार से ज्यादा बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ताओं को वाट्सएप और अन्य माध्यमों से जोड़े हुए हैं।

आम जन तक पहुंचने पर पूरा जोर

ये टीम चुनाव प्रचार की सामग्री मिलते ही उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने से लेकर उसे आम जन तक प्रसारित कर रही है। पार्टी की हर चुनावी सभा की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। सरकार के खिलाफ कही जाने वाली बात को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने पर शक्ति लगाई गई है। प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस की टीम इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह सक्रिय है। प्रदेश अध्यक्ष के इंटरनेट मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह कहते हैं कि पार्टी प्रदेश के आम आदमी तक अपनी बात पहुंचा रही है। इसे रणनीति के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *