Thu. Dec 12th, 2024

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपाइयों में उत्‍साह, कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्‍या में आम लोग भी कार्यक्रम स्‍थल पर जुटे

गांव सलावा में आज प्रधानमंत्री मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने बड़ी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं।

सरधना के सलावा में बनने जा रहा प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मेरठ सहित आसपास के जिलों के भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ता भारत माता की जय और प्रधानमंत्री के समर्थन के नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्‍या में आम लोग भी कार्यक्रम स्‍थल पर जुटे हैं। प्रदेश के 12 ओलंपियन खिलाड़ी और जूनियर नेशनल हॉकी पुरुष स्पर्धा की चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ी भी वहां पहुंच गए हैं। इन 32 खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे। अन्‍य जिलों से खिलाड़ी भी कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *